Breaking
22 Dec 2024, Sun

नई दिल्ली
दो दिन पहले दिल्ली के जामिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए हमले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज दिल्ली के शाहीनबाग़ में फायरिंग की खबर आ रही है। यह फायरिंग शाहीनबाग़ में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं पर की गयी है। हमलावर के पकड़े जाने की भी खबर है।

एजेंसी की ख़बरों के मुताबिक़ 25 वर्षीय कपिल गुर्जर नाम के युवक ने शाहीनबाग़ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर फायरिंग की है। कपिल गुर्जर हथियार लेकर सीधे धरनास्थल पर पहुंचा और फायरिंग करने लगा। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई।

Read More : जामियाः वो तमंचा लहराता रहा, तमाशबीन बनी खड़ी रही दिल्ली पुलिस

कई नौजवानों ने हिम्मत कर के कपिल गुर्जर को काबू में किया। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान कपिल गुर्जर ने चिल्ला कर कहा कि “देश में सिर्फ हिन्दुओं की चलेगी और किसी की नहीं।”

इससे यह साबित होता है कि कपिल गुर्जर हाल ही के दिनों में बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों से प्रेरित है और कहीं न कहीं वो इसे साबित करने की दौड़ में भी शामिल है।

For more please visit and like our Facebook page – PNSKhabar.com

By #AARECH