Breaking
17 Mar 2025, Mon

उलेमा पर जानलेवा हमला: जमीयत की टीम ने गांव का दौरा किया

JAMAIT ULEMA HIND DELEGATION MEET INJURED MAULANA 1 241117

बागपत, यूपी

पैसेंजर ट्रेन में उलेमाओं पर आतंकी गुंडों के जानलेवा हमले के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में जमीयत उलेमा-ए-हिंद सामने आई है। जमीयत ने कहा कि है वह इस मामले का केस अपने स्टर से लड़ेगी और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजेगी। इसी सिलसिले में जमीयत की टीम शुक्रवार को ज़िले चौहल्दा गांव पहुंच। और उन्होंने मामले की जानकारी पीड़ित व ग्रामीणों से हासिल की।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेट्री हकीमुद्दीन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को चौहल्दा गांव में पहुंचा। यहां पर उलेमाओं पर जानलेवा हमले के मामले की जानकारी हासिल की गई। जनरल सेक्रेट्री हकीमुद्दीन ने कहा कि कुछ आतंकी किस्म के लोग माहौल खराब करना चाहते हैं। मगर माहौल किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने दिया जाएगा। जो आतंकी गिरोह ने घटना को आंजाम दिया है उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करके जेल में डाले।

हकीमुद्दीन ने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही रेल मंत्री और दूसरे विभागीय अधिकारियों से भी मुलाकात की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी शरारती तत्वों के बहकावे मे न आने की अपील की। इसके अलावा दिनभर चौहल्दा गांव में पुलिस, जीआरपी और खुफिया विभाग ने डेरा डाले रखा। पुलिस व जीआरपी ने आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों की खाक छानी मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी।