Breaking
16 Oct 2024, Wed

शिबली नेशनल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बजा

DATE ANNOUNCE OF SHIBLI COLEEGE STUDENT UNION 1 041217

आजमगढ़, यूपी

चुनावी बयार की बहती हवा में अब छात्रसंघ चुनाव का मौसम आ गया है। ज़िलें में शिबली कॉंलेज के साथ की कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है। शिबली नेशनल कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। छात्रों की मांग पर कॉलेज प्रशासन ने तारीखों का एलान किया है। छात्रसंघ की तारीख का एलान होते ही छात्रों ने खुशियां मनाकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। शिबली कालेज के छात्रसंघ चुनाव में सात दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 10 दिसंबर को मतदान होगा।

प्रदेश सरकार ने नगर निकायों के चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में छात्रसंघों के चुनाव पर रोक लगा दिया था। निकाय चुनाव समाप्त होते ही छात्रनेताओं की मांग पर शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में सोमवार को प्राचार्य डा.ग्यास असद खान की अध्यक्षता में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए बैठक की गई। चुनाव के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की गई। कमेटी में शामिल चुनाव अधिकारी डा.मोहम्मद खालिद ने दोपहर लगभग 12 बजे छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी की।

छात्रसंघ अध्यक्ष, महामंत्री और विधि संकाय, शिक्षा संकाय, कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन फार्म का वितरण किया जाएगा। सात दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों का दाखिल किया जाएगा। दो बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी और अगले दिन आठ दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापसी कर सकेंगे। नौ दिसंबर को चुनाव की तैयारी को लेकर कालेज बंद रहेगा।

10 दिसंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। दो बजे के बाद मतगणना होगी। चुनाव परिणाम घोषणा के बाद निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। शिबली नेशनल कालेज का छात्रसंघ चुनाव सात सदस्यीय कमेटी की देख-रेख में कराया जाएगा। कमेटी में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद खालिद को चुनाव अधिकारी, डॉ मोहम्मद सलमान अंसारी को सलाहकार, डॉ मोहम्मद जुहूर आलम को पर्यवेक्षक और डॉ अल्ताफ अहमद, डॉ ज़ियार्रहमान, डॉ सफत अलाउद्दीन और दर्शनशास्त्र के सहायक अध्यापक डॉ बीके सिंह को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया है।