Breaking
23 Dec 2024, Mon

दाती महाराज की पुनर्विचार याचिका खारिज, सीबीआई करेगी जांच

नयी दिल्ली ।

अपनी शिष्या से बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे तांत्रिक दाती महाराज को बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से झटका लगा। न्यायालय ने उनकी इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के फैसले की समीक्षा के लिए दायर याचिका खारिज कर दी।

तांत्रिक दाती महाराज ने इस मामले में तीन अक्टूबर के आदेश पर पुनर्विचार के लिए याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव ने यह फैसला सुनाया। दाती महाराज पर अपनी एक शिष्या से बलात्कार का आरोप है। न्यायालय ने पीड़ित के आवेदन पर तीन अक्टूबर को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।

न्यायालय के दाती महाराज की पुनर्विचार याचिका खारिज किये जाने के बाद कहा कि मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। दाती महाराज ने अपनी याचिका में कहा था कि उच्च न्यायालय ने मामले में उनका पक्ष जाने बिना ही सीबीआई को जांच का निर्देश दे दिया था।

पीड़िता ने दिल्ली पुलिस की इस मामले की जांच पर सवाल उठाये थे। इसके बाद ही जांच को सीबीआई को सौंपा गया था। दिल्ली पुलिस इस मामले में एक अक्टूबर को आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। तीन अक्टूबर को न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपते हुए तीन महीने के अंदर पूरक आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था।