Breaking
20 Oct 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में उठापटक जारी है. जेडीएस के महासचिव दानिश अली बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं.

जेडीएस महासचिव दानिश अली बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने आज लखनऊ में हुए एक समारोह के दौरान दानिश अली का पार्टी में स्वागत किया। यूपी के अमरोहा से लोकसभा का चुनाव लड़ने की आशंका है.

दानिश अली ने कर्नाटक में चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी। और चुनाव से पहले जेडीएस और बीएसपी के बीच गठबंधन करवाने के लिए बातचीत में भी भूमिका निभाई।

बसपा में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा- “जेडीएस का उत्तर प्रदेश में संगठन नहीं है। आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में हमें मजबूत नेतृत्व की जरुरत है। जेडीएस में रहते हुए मैंने कभी कुछ नहीं मांगा। एचडी देवगौड़ा ने जो काम दिया, उसे मैने पूरी ज़िम्मेदारी से किया। मैं देवेगौड़ा जी का आशीर्वाद और अनुमति लेने के बाद यहां आया हूं। बहनजी मुझे जो काम देंगी, वह भी मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से करूंगा।

 

By #AARECH