Breaking
22 Nov 2024, Fri

दलितों के ज़ोरदार प्रदर्शन से थम गई राजधानी लखनऊ

DALIT ORGANISATION PROTEST ON RESERVATION ISSUE IN LUCKNOW 1 020418

लखनऊ, यूपी

देश की सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दलितों और आदिवासियों के उत्पीड़न पर सीधे गिरफ्तारी और केस दर्ज होने पर रोक लगाने के फैसले का पूरे देश में विरोध हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी प्रदर्शन तेज़ हो गया है। आज सोमवार को भारत बंद के आह्वान पर लखनऊ के दलित संगठनों ने भी खूब हंगामा किया। इसमें बीएसपी कार्यकर्ताओं समेत अन्य समर्थित लोग भी पार्टी का झंडा लेकर सड़क पर उतर आए।

लखनऊ के सबसे व्यस्ततम इलाके हजरतगंज में बीएसपी समर्थकों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एससी/एसटी एक्ट से जुड़े निर्णय को वापस लेने की मांग की। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहेब के नाम पर हो रही राजनीति को बंद करने की मांग की। प्रदेश में हो रहे दलितों का शोषण बंद करने के लिए खूब नारेबाजी की गई।

प्रदर्शनकारियों ने हाथ में जंजीर को ताले से बांधकर दलित उत्पीड़न का संकेतिक प्रदर्शन किया। समझाने पर पुलिस से सभी की झड़प भी हुई। इस दौरान पूरे हजरतगंज में ट्रैफिक जाम रहा। गाड़ियां जहां की तहां घंटों खड़ी रहीं। उधर, बाबा भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने भी भारत बंद को समर्थन देते हुए कक्षाएं बंद करा दीं। इसके बाद आंबेडकर भवन में सभा कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध जताया।

राजधानी में कई जगहों से प्रदर्शन की खबरे आ रही हैं। फैज़ाबाद रोड पर प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर दिया। राजधानी के कस्बों और गांवों से भी प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। जगह-जगह पुलिस से भिड़ने की भी खबर है। कहा जाए कि पूरी राजधानी प्रदर्शनकारियों के कब्ज़ें में है।