अहमदाबाद, गुजरात
देश के अलग-अलग हिस्सों में दलितों पर लगातार हमले हो रहे हैं। ताज़ा मामला गुदरात का है जहां दलित युवक के नाम को लेकर ऊंची जाति के लोग नाराज़ हो गए और उसके घर पर हमला कर दिया। ये मामला गुजरात के अहमदाबाद ज़िले के ढोलका शहर का हैं जहां एक दलित युवक ने अपने नाम के आगे ‘सिंह’ शब्द को जोड़ दिया है। इसकी वजह से क्षेत्र में बवाल हो गया है। स्थानीय दरबार समुदाय के एक समूह ने कथित तौर पर दलित युवक के घर पर मंगलवार को हमला किया।
दरअसल कुछ दिनों पहले 22 साल के दलित मौलिक जाधव ने फेसबुक पर लिखा था कि वह सिंह को अपने नाम के पहले शब्द में जोड़ रहा है। मौलिक जाधव विज्ञान संकाय से स्नातक पास है। आमतौर पर गुजरात में सिंह शब्द को दरबार समुदाय के सदस्य अपने नाम में जोड़ते हैं। दलित यूवक के मुताबिक उसके घर पर दरबार समुदाय के कुछ लोगों ने हमला किया। इस हमले में परिवार के एक वृद्ध सदस्य को सिर में गहरी चोटें लगी हैं। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने घटनास्थल पर टीम को भेज दिया है और स्थिति नियंत्रण में है। अहमदाबाद (ग्रामीण) क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक आरवी अंसारी ढोकला पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘दलित और दरबार युवाओं के बीच विवाद हो गया था। उनमें दलित लड़के द्वारा सिंह उपनाम को अपने नाम के पहले अक्षर में जोड़ने को लेकर बहस हुई। हम एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं और हमने परिस्थिति को अपने नियंत्रण में कर लिया है।
मौतिक जाधव ने बताया कि कुछ दिनों पहले मैंने अपने फेसबुक पर लिखा था कि मैंने अपना नाम मौलिक से बदलकर मौलिकसिंह कर लिया है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे लगा कि मैं स्वतंत्र हूं और जो चाहूं उसे अपने नाम के आगे लिख सकता हूं। मगर जैसे ही मैंने इसे फेसबुक पर लिखा कुछ दरबारी युवा मुझे फोन और सोशल मीडिया पर धमकी देने लगे। आज जब मैं बाइक चला रहा था तो 5-6 लोग कार में आए और उन्होंने मुझे रोका। इन लोगों ने मुझे थप्पड़ मारा और पीटने की कोशिश की। मैं किसी तरह उनसे बचकर निकल आया। इसमें दो लोग सहदेव सिंह वाघेला और यशपान सिंह शामिल हैं।