Breaking
10 Jan 2025, Fri

दादामियां का उर्स शुरु, कई वीवीआईपी होंगे शामिल

DADA MIYAN URS 1 221216

लखनऊ, यूपी

राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में मशहूर दादा मिया का सालाना उर्स आज से सुरु हो रहा है। उर्स पांच दिन चलेगा। इसमें स्थानीय ज़ायरीन के अलावा कई शहरों और विदेश से भी लोगों उर्स, में शामिल होने आते हैं। दादा मियां की उर्स की मकबूलियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पांचों दिन कोई न कोई वीवीआईपी आता रहता है।

उर्स के बारे में जानकारी देते हुए दरगाह शाहे रज़ा दादामियां सज्जादा नशीन सबाहत हसन मियां ने बताया कि ख्वाजा नबी रज़ा शाह की याद में होने वाले सालाना उर्स की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गयी हैं। उर्स हर साल की तरह इस बार भी अक़ीदत और मुहब्बत के साथ मनाया जायेगा। उर्स में कई तरह के कार्यक्रम होंगे। उर्स 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा। उर्स में सीएम अखिलेश यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस के कई बड़े नेता, लखनऊ के डीएम समेत कई नेताओं और अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

सज्जादा नशीन सबाहत हसन मियां ने बताया की हज़रत ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह दादामियां के उर्स में जिक्र, मिलाद शरीफ, तरही मुशायरा, चादर पोशी, हल्का-ए-महफिले समां,रंगे महफ़िल, गुस्ल व कुल शरीफ, संदल शरीफ का कार्यक्रम होगा। इस बार सूफी पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है।