Breaking
22 Dec 2024, Sun

कोरोना महामारी: “साइकिल प्योर अगरबत्ती” ने चलाया जागरुकता अभियान

CYCLE BRAND AGARBATTI DISTRIBUTE MASK AND SENETIZER 1 251220

लखनऊ, यूपी

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी एक बार फिर नये रूप में पैर पसार रही है। ऐसे में जब तक कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण नहीं हो जाता तू तक इस बीमारी के बचाव के लिए जागरुकता ज़रूरी है। इसमें फीज़िकल डिस्टेंस, मास्क, और हैंड सेनेटाइज़र का इस्तेमाल से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।

पीएम मोदी की अपील पर साइकिल प्योर अगरबत्ती ने कोरोना के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजधानी लखनऊ में आयोजित कोरोना जागरुकता अभियान के तहत आर्थिक रूप से के तहत कमजोर लोगो को नि:शुल्क हैंड सैनाटाइजर और मस्क वितरित किया गया। साथ ही उन्हें कोरोना नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही देश के कोरोना वॉरियर जो इस मुश्किल वक्त में इस गंभीर महामारी में हमारे बीच ढाल बनकर खड़े हो गये साथ ही इस कोरोना काल को आसान बनाने का हर संभव प्रयास किया। ऐसे शूरवीरों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित कर एक छोटा सा सहयोग किया गया।

CYCLE BRAND AGARBATTI DISTRIBUTE MASK AND SENETIZER 2 251220

कई स्थानों पर मास्क और सेनेटाइज़र का वितरण
इस कार्यक्रम के तहत राजधानी लखनऊ में आईजीं ऑफ़िस गोमती नगर, इंद्रा नगर व हज़रतगंज थाना, वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल, डिवाइन अस्पताल में मास्क और सेनेटाइज़र का वितरण किया गया। इसके साथ ही कई डालीबाग, बुलाकी अड्डे में स्थित बस्तियों में भी ज़रूरतमंद लोगों को मास्क और सेनेटिज़र वितरित किया गया।

कंपनी के अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम का संचालन साइकिल ब्रांड के क्षेत्रीय प्रबंधक रूप कुमार टंडन ने किया। उनके साथ उनकी पूरी टीम ने कोरोना निर्देशो का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइज़र का वितरण किया इस कार्यक्रम सरलता पूर्वक सम्पन्न किया। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक रूप कुमार टंडन ने बताया कि साइकिल ब्रांड इस तरह कोशिशें करती रहती है। साथ आम लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्रयासरत है।

पीएम कोष में किया दान
साइकिल ब्रांड ने इस महामारी के समय सरकार के सराहनीय और सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर व कोरोना दिशानिर्देश का पालन करते हुए देश के कई शहरों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसी कड़ी में एक कदम और बढ़ाते हुए पीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ 8 लाख रुपये कि धनराशि देकर अपना सहयोग दिया है |