नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप ‘जोमैटो’ ने समाज में भड़काऊ संदेश देने वाले एक ग्राहक को करारा जवाब दे कर लोगों का दिल जीत लिया। इन दिनों भारतीय यूजर्स ट्विटर पर ‘जोमैटो’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मंगलवार को एक ग्राहक ने जोमैटो से अपना ऑर्डर केवल इसलिए कैंसिल करवा दिया क्योंकि उसे पहुंचाने वाला डिलिवरी ब्वॉय गैर हिंदू था। इसके बाद जोमैटो ने जो जवाब दिया, उसने लोगों का दिल जीत लिया।
Just cancelled an order on @ZomatoIN they allocated a non hindu rider for my food they said they can't change rider and can't refund on cancellation I said you can't force me to take a delivery I don't want don't refund just cancel
— पं अमित शुक्ल (@Amit_shukla999) July 30, 2019
https://twitter.com/NaMo_SARKAAR/status/1156222223868260355
दरअसल मंलगवार रात करीब साढ़े आठ बजे अमित शुक्ल नाम के ग्राहक ने जोमैटो से खाना मंगवाया, जिसे पहुंचाने का जिम्मा कंपनी ने अपने राइडर फयाज को दिया। इसके कुछ देर बाद अमित शुक्ल ने ट्वीट किया कि मैंने अभी-अभी जोमैटो से अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया, क्योंकि डिलिवरी के लिए एक गैर हिंदू राइडर लेकर आ रहा था, साथ ही जोमैटो ने राइडर बदलने या कैंसल करने पर पैसे लौटाने से भी इंकार कर दिया। ग्राहक ने ट्वीट में लिखा कि आप मुझे ऐसी कोई भी डिलिवरी लेने के लिए जबरदस्ती नहीं कर सकते जो मैं नहीं लेना चाहता हूं। आप पैसे मत लौटाइए, बस मेरा ऑर्डर कैंसल कर दीजिए।
अमित की इस ट्वीट ने पहले तो खूब तूल पकड़ा, लेकिन बाद में जब जोमैटो ने इसका जवाब दिया तो सब देखते ही रह गए। जोमैटो ने लिखा कि भोजन का कोई धर्म नहीं होता, भोजन अपने आप में ही एक धर्म है। इसके बाद सोशल मीडिया पर जोमैटो का यह जवाब आग की तरह तेजी से फैलने लगा और वायरल होने लगा।
https://twitter.com/ZomatoIN/status/1156429449258250240
इसके बाद जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हमें भारत के विचारों और अपने साझेदारों व ग्राहकों पर गर्व है। अगर कोई भी व्यवसाय हमारे मूल्यों के रास्ते में आता है, तो उसे खोने में हमें कोई खेद नहीं है।
We are proud of the idea of India – and the diversity of our esteemed customers and partners. We aren’t sorry to lose any business that comes in the way of our values. 🇮🇳 https://t.co/cgSIW2ow9B
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) July 31, 2019
इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग लगातार जोमैटो की ट्वीट को शेयर कर रहे हैं और रीट्वीट कर रहे हैं। देश भर में जोमैटो का खूब प्रशंसा हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया:
एक यूजर ने लिखा कि जोमैटो को अपने सभी डिलिवरी ब्वॉय के नाम ही बदल देना चाहिए।
https://twitter.com/PUNchayati_x5/status/1156457226720014338
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि हवाई जहाज का पायलट अगर गैर हिंदू हुआ तो विमान से कूद जाओगे क्या?
https://twitter.com/sairashahhalim/status/1156398946308071424
वहीं किसी ने तो अमित शुक्ल को खाना बनाने के लिए महाराज रख लेने की सलाह दे डाली, तो किसी ने कहा कि खुद ही अपने लिए खाना बना लो।
🤣🤣🤣🤣 how funny…this guy thinks sharing a religion based query like this will give him appreciation…So called Pandit… This guy shud change his narrow minded thinking rather than changing a delivery guy..Idiot fellow😏..Cook ur own food stupid..
— Dharitri S (@dharitri_s) July 31, 2019