Breaking
23 Dec 2024, Mon

लखनऊ, यूपी
लखनऊ (LUCKNOW) के वजीरगंज स्थित कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर दो वकीलों के बीच आपसी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि एक ने देसी बम से हमला कर दिया। अचानक हुए बम धमाके से पूरा परिसर गूंज उठा और कोर्ट में सनसनी फैल गई। हमले में कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ वकील घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: मोदी की सुरक्षा पर रोजाना खर्च होते हैं 1.62 करोड़, लोग बोले ‘कहां से लाते हैं ऐसी फकीरी’

सूचना मिलते ही वजीरगंज लखनऊ (LUCKNOW) पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि मामला दो वकीलों की बीच शुरू हुआ, जिसके बाद एक ने देसी बम से दूसरे पर हमला कर दिया। जिस वकील पर हमला किया गया, उनका नाम संजीव लोधी बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तीन जिंदा बम भी मिले हैं। घटना के बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है। हमले के बाद से ही वकीलों में आक्रोश है। वकील संजीव लोधी ने परिसर में वकीलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है और अपनी सुरक्षा की मांग की है।

STAY CONNECTED WITH – PNS KHABAR

By #AARECH