अयोध्या, यूपी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को अयोध्या पहुँचें और मृतक लड़की के परिवार से मिले और उनके दुखड़े को सुना। परिवारजनों ने अजय कुमार लल्लू से बातचीत में प्रशासन की लापरवाही की वजह से बिटिया की जान चले जाने का आरोप लगाया।
मृतक लड़की की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। दुःखी मां ने आरोप लगाया कि मेरी नाबालिग बिटिया जो अभी सही से दुनिया भी नही देख पाई थी, उसकी जान ले ली। अपराधियों ने बिटिया से गैंगरेप के बाद अश्लील वीडियो बना लिया था और घरवालों को ब्लैकमेल करते थे, जिसकी एसएसपी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। यदि एसएसपी साहब थोड़ा ध्यान दे देते तो मेरी बिटिया बच जाती।
घटना को सुनकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भावुक हो गए। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है और पूरी लड़ाई लड़ेगी। अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराधियों-बलात्कारियों और माफियाओं का बोलबाला है। जब से बीजेपी सरकार बनी है, दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। खासतौर पर महिलाओं के साथ घटनायें बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या की जो यह घटना है, इस तरह की घटनाएं रोज हो रही हैं। बीजेपी के सांसद बलात्कारी हैं, जेल जातें हैं और वापस आने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है। बीजेपी सरकार की मानवता मर चुकी है। सरकार का इन्हें सरंक्षण है। जिसकी वजह से अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही करते।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था सँभाल पाने में पूरी तरह फेल हो गए हैं। उनसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश की जनता को मुक्ति दें और वापस अपने मठ गोरखपुर जायें। घटनास्थल पर SP सिटी भी पहुँचें और प्रदेश अध्यक्ष के प्रशासन की नाकामी के सवाल पर निरूत्तर हो गए।