Breaking
17 Oct 2024, Thu

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का मामला चर्चा में है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद में दिए एक लिखित जवाब में बताया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में रोजाना एक करोड़ 62 लाख रुपये खर्च होते हैं। दरअसल देश में अब सिर्फ पीएम मोदी को ही एसपीजी यानि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप सुरक्षा मिली हुई है। बता दें कि संसद ने कानून बनाया है, जिसमें प्रावधान किया गया कि सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को एसपीजी सुरक्षा दी जाएगी। प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद 5 साल तक एसपीजी सुरक्षा रहेगी और फिर हटा ली जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर रोजाना 1 करोड़ 62 लाख रुपए के खर्च की खबर सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है। लोग इस आंकड़े पर पीएम मोदी की चुटकी लेते हुए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

लोग लिख रहे हैं कि जो आंकड़े गृहमंत्रालय ने दिए है उसके हिसाब से प्रति मिनट रु. 11,263 पीएम मोदी की सिर्फ सुरक्षा पर खर्च हो रहे हैं। ये फकीरी तो काफी महंगी साबत हो रही है देश के लिए। वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि ये तो सिर्फ सुरक्षा का खर्च है, कपड़े और घूमने फिरने का खर्च तो अलग है।

कुछ यूजर्स ने लिखा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री सरकारी संस्थाओं को बेच रहे हैं, बच्चों को एक वक्त का पौष्टिक आहार नहीं दे पा रहे, महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पा रहे लेकिन अपनी सुरक्षा पर करोड़ों खर्च कर रहे हैं।

कुछ यूजर्स तो ये भी लिख रहे हैं कि पीएम मोदी पर जितना खर्च हो रहा है उससे कम में देशभर के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत की जा सकती है।

बता दें कि इस केंद्र सरकार ने 2020 21 के बजट में SPG के लिए 592.55 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं, जबकि 2019 20 में एसपीजी के लिए 540.16 करोड़ रुपए का बजट था। हालांकि, उस दौरान चार लोगों (पीएम मोदी के अलावा CONGRESS की सोनिया गांधी और उनके बच्चे  राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा) को इस सिक्योरिटी का फायदा मिलता था। पिछले ही साल SPG ACT में संशोधन हुआ है।

By #AARECH