Breaking
21 Dec 2024, Sat

गाज़ीपुर: शम्स मॉडल स्कूल में कोरोना टेस्ट सेंपलिंग एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन

SHAMS MODEL SCHOOL CORONA TESTING AND SAMPLING 1 210521

गाजीपुर, यूपी

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद द्वारा मुर्की खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में ग्रामीण अंचल के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कोरोना टेस्ट सेंपलिंग एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कार्य की जांच करने के लिए उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने पहुंचकर पहले उपस्थित कर्मचारियों का एवं पूरी रिपोर्ट लिया। आंगनबाड़ी केंद्र एवं आशा कार्यकर्ती को हर घर घर में जाकर उन को जागरूक करने का आदेश दिया। उन्होंने ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों से अफवाहों को बचने की अपील की।

नोडल अधिकारी अनिल कुमार सोनकर एवं अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ आशीष राय शिविर में पहुंचकर लोगों में फैली हुई अफवाहों से परहेज करने के लिए कहा। इस शिविर में प्राप्त 125 किट में 109 टेस्ट हुआ। सभी नेगेटिव पाए गए। इसके साथ ही 20 में से 10 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।

इस अवसर पर कमलेश कुमार एसटी एलएस नवीन सिंह, एलटी नीलम सिंह, एएनएम पिंकी मोर्या, एएनएम संजनी, आफरीन बेगम, शबनम परवीन, सोना मती, पूनम देवी, रीता देवी, जयप्रकाश प्रजापति, अफसा, सारा जावेद, नाजिम रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित तमाम लोगों के साथ साथ केंद्र एवं सरकार द्वारा ग्रामीण अंचल के इस प्रयास का प्रधानाचार्य राजदा खातून ने धन्यवाद दिया।