Breaking
16 Oct 2024, Wed

PM केअर्स में दान नहीं, गरीबों पर 1125 करोड़ खुद खर्च करेगा अजीम प्रेमजी का विप्रो ग्रुप

CORONA CRISIS WIPRO AZIM PREMJI FOUNDATION COMMIT RS 1125 CRORE TO TACKLE COVID 19 1 020420

कोरोना वायरस ने आज दुनिया भर को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं है। इस पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया था। इस लॉकडाउन के बाद शहरों में रहने वाले मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कते हुईं और पलायन को मजबूर हो गए।

इसको देखते हुए पीएम मोदी ने राहत कोष का उद्घाटन किया और सभी लोगों से दान करने की अपील की। इस अपील के बाद देश के कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने मदद को अपना हाथ बढ़ाया और लाखों-करोड़ों की राशि दान की। इस बीच अजीम प्रेमजी के विप्रो समूह भी गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं और दरियादली दिखाते हुए करोड़ों रुपए खर्च करने का ऐलान किया है।

अजीम प्रेमजी ने बुधवार को 1125 करोड़ रुपए की राशि को गरीबों पर खुद खर्च करने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने पीएम राहत कोष में दान नहीं किया है और न ही इस पर कोई बयान दिया है। ग्रुप ये बड़ी रकम अपने फाउंडेशन द्वारा खर्च करेगा। कंपनी ने बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण पनपी स्वास्थ्य और मानवीय संकट को देखते हुए विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने मिलकर 1125 करोड़ रुपए की राशि को गरीबों पर खर्च करने का फैसला किया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इन पैसों को गरीब लोगों के मानवीय सहायता, स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए खर्च किया जाएगा। इसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 1600 कर्मचारियों की टीम लागू करेगी।’ जानकारी के मुताबिक, 100 करोड़ रुपए विप्रो लिमिटेड, 25 करोड़ रुपए विप्रो एंटरप्राइजेजे और 1000 करोड़ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इस जंग को लेकर देश भर के बिजनेमैन ने अपना योगदान दिया है। इसमें बजाज ग्रुप, अंबानी ग्रुप, पेटीएम सहित कई लोगों ने इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार की मदद करने के लिए आगे आए थें।

By #AARECH