Breaking
23 Dec 2024, Mon

जीआरपी सिपाही-दरोगा नहीं लोड कर पाया असलहा- एसपी ने बोला – अभी ट्रेनिंग की जरूरत

constable and inspector failed in loading gun 270619 1

शाहजहांपुर
जीआरपी एसपी सौमित्र यादव ने बुधवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने दरोगा व सिपाहियों को रायफल व पिस्टल खोलने व लोड करने का निर्देश दिया। लेकिन एसपी की इस परीक्षा में सभी फेल हो गए। रायफल खोलने के दौरान सिपाही के हाथों में चोट भी लग गई। अंगुली से खून बहने लगा। अंत में इंचार्ज ने मोर्चा संभाला और पिस्टल असेंबल किया। यह देख एसपी ने कहा कि जीआरपी को अभी और ट्रेनिंग की जरुरत है।

एसपी सौमित्र यादव बुधवार को शाहजहांपुर जीआरपी थाने के निरीक्षण पर पहुंचे। एसपी ने एक सिपाही और दरोगा रामकृष्ण को रायफल और पिस्टल को खोलने और असेंबल करने के लिए कहा। दरोगा ने पिस्टल हाथ में ली और सिपाही ने रायफल उठाई। दोनों पुलिसकर्मी रायफल और पिस्टल खोलने में तो कामयाब हो गए। लेकिन उसके बाद पिस्टल को असेंबल करने में दरोगा के पसीने छूट गए।

करीब 15 मिनट तक सिपाही और दरोगा एसपी के सामने असेंबल करते करते झूजते रहे। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस दौरान सिपाही के हाथ में चोट लगी तो एसपी ने दूसरे कांस्टेबल को बुलाया। लेकिन वह भी रायफल असेंबल नहीं कर सका। एसपी सौमित्र यादव ने कहा कि, कर्मियों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।