Breaking
22 Dec 2024, Sun

कांग्रेस ने सीएम अखिलेश की शव यात्रा निकाली

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी
लगातार बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सूबे के सीएम अखिलेश यादव की शव यात्रा निकाली और रामघाट पर पहुंच कर बाकायदा अंतिम संस्कार किया। रास्ते में काग्रेस कार्यकर्ता “बिजली कटौती चलती रहेगी, सरकार की लाश जलती रहेगी” के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

दरअसल 48 घंटे से शहर के 70 फीसदी आबादी में बिजली कटी हुई हैं। बिजली विभाग न तो सही जवाब दे रहा है और न ही वजह बता रहा है। यही नहीं ज़िले में गर्मी शुरु होने के साथ ही लगातार बिजली कटौती, तय समय में बिजली न देने और गांवों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है।

सीएम अखिलेश यादव की शव यात्रा कांग्रेस के सदर विधायक नदीम जावेद के सुख्खीपुर कार्यालय से शुरु हुई। अर्थी को बाकायदा सजाया गया। शव उठाने से पहले आंसू भी बहाये गए। इसके बाद भंडारी, विशेसरपुर होते हुए रामघाट पहुंची। यहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूरे विधि विधान और सभी कर्मकांड बखूबी किये। इसके बाद मुखग्नि देने के लिए चीर धारण किया गया।

जौनपुर सदर से कांग्रेस के विधायक के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर ख़ान ने पीएनएस को बताया कि शहर से लेकर गाँव तक मनमाने ढंग से बिजली की बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी के इस सीजन में लोगों के पास पीने का पानी तक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यूपी की सरकार के खिलाफ सड़क पर विरोध का बिगुल फूंक दिया है। आंदोलन के पहले दिन युवा कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

इस मौके पर सत्यवीर सिंह, नीरज, तौकीर, जयमंगल यादव, नसीम अहमद, सिद्धार्थ साहू, शब्बल अंसारी, जय हिंद यादव, दिलीप गिरि, धर्मेंद्र यादव, सद्दाम हैदर, सिकंदर यादव, अरशद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।