Breaking
23 Dec 2024, Mon

पाक की आड़ में लेने के बजाय राफेल पर जवाब दें मोदी: कांग्रेस

CONGRESS ON RAFALE DEAL 1 250918

नयी दिल्ली

कांग्रेस ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में मोदी सरकार पर पाकिस्तान की आड़ में छिपने और सच्चाई छिपाने के लिए लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा है कि इस प्रकरण पर अब गुमराह करने नीति नहीं चलेगी इसलिए देश को असलियत बतायी जानी चाहिये।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार कितने भी कुतर्क दे और कैसी भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करे, उससे सच्चाई पर पर्दा नहीं पड़ेगा, इसलिए गुमराह करने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिये कि इस सौदे में सरकारी क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को हटाकर एक निजी कंपनी को किस आधार पर ठेका दिया गया।

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस राफेल घोटाले को सामने ला रही है और सरकार से जवाब मांग रही है तो सरकार पाकिस्तान की आड़ में छिपकर हमला करने का प्रयास कर रही है। पाकिस्तान की ढाल सरकार को बचा नहीं सकती इसलिए उसे बताना होगा कि राफेल सौदे में देश को चूना क्यों लगाया गया। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल को हटाकर राफेल का ठेका उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी को क्यों दिया गया। पीएम मोदी को बताना चाहिये कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं या अनिल अंबानी के प्रधानमंत्री हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस सौदे को लेकर उठाये जा रहे सवालों का जवाब देने के बजाय वित्त मंत्री अरुण जेटली कुतर्क कर रहे हैं। राफेल खरीद में हुए घोटाले को लेकर जिन सवालों का जवाब मांगा जा रहा है, उनको लेकर भाजपा के लोग अभद्र भाषा और गाली-गलौज का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश इन सवालों का जवाब चाहता है और सरकार जवाबदेही से बच नहीं सकती।