Breaking
21 Dec 2024, Sat

कांग्रेस का नौकरी संवाद कार्यक्रम: 7 साल में 14 करोड़ लोग हुए बेरोजगार

CONGRESS JAUNPUR HAMMAM WAHEED NAUKRI SAMVAD 1 170321

जौनपुर, यूपी

केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव के वक्त प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। इस हिसाब से केंद्र सरकार को 7 वर्ष में 14 करोड़ युवाओं को रोजगार देने चाहिए था लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है। ये बातें कांग्रेस को नौकरी संवाद कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट हम्माम वहीद ने कही।

ज़िले के गोरारी स्थित असमा गर्ल्स महाविद्यालय में कांग्रेस ने नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें भारी संख्या में युवा इकठ्ठा हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट हम्माद वहीद मौजूद रहे।

नौकरी संवाद को संबोधित करते हुए हम्माद वहीद ने कहा कि बेरोजगारी दर पिछले 70 सालो का रिकॉर्ड तोड़ रही है। परीक्षा होती है तो परिणाम नहीं, परिणाम आते हैं तो जॉइनिंग का नाम नहीं। सारी वैकेंसी न्यायालय में फंसी पड़ी है, जोकि यह दर्शाता है की सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। हम्माम वहीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी बहन प्रियंका गांधी के निर्देश पर शिक्षित युवा बेरोजगार की मदद के लिए ही नौकरी संवाद अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पहले चरण में रजिस्ट्रेशन दूसरे चरण में संवाद और तीसरे चरण में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। इसका क्रियान्वयन ब्लॉक स्तर तक पूरे प्रदेश में जारी है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश के हर जिले के ब्लॉक लेवल पर महाविद्यालय में जाकर बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी फॉर्म और मिस कॉल के माध्यम से जोड़ेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपने भविष्य और प्रदेश की प्रगति को नई सोच देने के लिए इस आंदोलन से जुड़े।

इस मौके पर अम्मार वहीद, फरहान, मोअज्जम, सलमान, हसन, फैजी, यासिर, मोहम्मद असलम, भुट्टो, कल्लन भइया, मुकेश आदि उपस्थित रहे।