Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

उप्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने रमजान के मुकद्स मौके पर लखनऊ के होटल क्लार्क अवध में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें भारी तादात में अवाम के अलावा उलेमा, मजहबी, समाजी, सियासी रहनुमाओं और मुख्तलिख तंजीमों के ओहदेदारों, सहाफियों व गणमान्य लोगों ने शिरकत की। समाज के हर वर्ग के लोगों ने आकर देश की गंगा-जमुनी तहजीब व कौमी एकता का मिशाल पेश किया। अपने ख्याल का इजहार करते हुए कहा कि ऐसी तकारीब से नफरतें, कुदूरतें मिटती हैं तथा प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का पैगामआम होता है तथा शहर में अमन व अमान, आपसी भाईचारा का माहौल हमवार होगा।

इस मौके पर उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री और अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी ने शिरकत करने वाले सभी लोगों का पुरजोश खैरमकदम करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। इन नेताओं ने कहा कि माहे रमजान सब्र, जब्त, हमदर्दी, गमगुसारी, मसावाद, नेकी कमाने और अजमत व बरकत वाला महीना है। सूबे और मुल्क में खुशहाली और तरक्की के साथ अमन व अमान, आपसी भाईचारा कायम रहने और दूरी, नफरत, कुदूरत, की खलिज को कुरबत, मोहब्बत में बदलने की रोजेदारों से दुआ की दरख्वास्त की।

इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उप्र और राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद खासतौर पर मौजूद थे। इसके साथ ही राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, नसीब सिंह और प्रकाश जोशी, पूर्व राज्यपाल सैय्यद सिब्ते रजी, विधायक डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, गजराज सिंह, बंशी पहाड़िया और दीपक सिंह भी मौजूद थे।

इसके अलावा पूर्व मंत्री डॉ0 अम्मार रिजवी, सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, फजले मसूद, भगवती चौधरी, अब्दुल मन्नान, अमीर हैदर, मारूफ खान, अनुसुइया शर्मा, डॉ0 लालती देवी, शबनम पाण्डेय, समेत कांग्रेस के सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेता औऱ कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मौके पर शिया यतीमखाने के 50 बच्चों को रोजा इफ्तार के मौके पर गुलाम नबी आजाद और डॉ निर्मल खत्री ने ईद के उपलक्ष्य में पैंट और कमीज का कपड़ा भेंटकर ईद की मुबारकवाद दी।

सुन्नी समाज में नमाज मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने पढ़ाई जबकि शिया समाज में नमाज मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने पढ़ाई। इस मौके पर मौलाना डा सईदुर रहमान आजमी साहब, मौलाना सैफ अब्बास साहब, मौलाना जहीर अहमद इफ्तिखारी, मौलाना रियाज इरानी, मौलाना सदफ, मौलाना हसन जहीर, मौलाना फरमान नदवी, पद्मश्री डा मंसूर हसन, मुनव्वर राना, जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, डा नसीम निकहत, सर्वेश अस्थाना, अनवर जलालपुरी, रईस अंसारी, साबिरा हबीब, डा कौशर उस्मान, मौलाना अयूब अशरफी समेत तमाम लोगों ने शिरकत की और मुल्क की तरक्की, खुशहाली, कौमी इत्तिहाद, आपसी भाईचारा कायम रहने की खुदा से दुआ की।