Breaking
21 Nov 2024, Thu

रायबरेली, यूपी

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग भी अपने ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसी सिलसिले में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद के नेतृत्व में कई तरह का आयोजन कर रहा है। अल्पसंख्यक विभाग तमाम तरह के सम्मेलन आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। पिछले कई महीनों से देश में राज्य स्तर से लेकर जनपद व बूथ स्तर तक और बूथ स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक चल रहे मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान सम्मेलन के माध्यम से अल्पसंख्यक विभाग लोगों के द्वार तक पहुंच रहा है। इसी परिपेक्ष्य में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में मेरा स्वाभिमान मेरा संविधान का आयोजन किया गया।

रायबरेली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद खासतौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारों कांग्रेसजनों को सम्बोधित किया। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान सम्मेलन के माध्यम से वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किए गए एक एक वायदे को ज़मीनी स्तर पर लोगों के बीच रखने की कोशिश की जा रही है।

इस मौके पर नदीम जावेद ने केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आी है। दलित, आदिवासी, माइनारिटी और पिछड़ों पर अत्याचार बढ़ा है। संविधान विरोधी ये ताकतें लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर हमले कर रही है। इनके खिलाफ कांग्रेस ही मोर्चा ले सकती है।

इससे पहले अल्पसंख्यक विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ग्रेटर नोएडा के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की थी।

आज के इस कार्यक्रम के मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्वी यूपी के अध्यक्ष रेहान खालिद, स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ शहज़ाद आलम, शाहनवाज़ खान, जुल्फी खान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

By #AARECH