भिवंडी, महाराष्ट्र
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद के आदेशानुसार आधुनिक भारत के शिल्पकार भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी के शहादत दिवस के मौके महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता इक़बाल सिद्दीकी अपनी टीम के साथ भिवंडी में जरूरतमंद लोगों के बीच खाने का पैकेट बिस्किट और फल वितरित किये।
इस मौके पर प्रवक्ता इक़बाल सिद्दिक़ी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। मात्र पांच साल की अवधि में उन्होंने जो देश के लिए किया वह अविस्मरणीय है। राजीव गांधी जी ने 18 साल के लोगों को मत देने का अधिकार दिया, शिक्षा के लिए ज़िले ज़िले में नवोदय विद्यालय की स्थापना की। कम्प्यूटर क्रांति से देश के युवाओं को विश्व के अग्रणी देशों के मुकाबले खड़ा किया। पंचायत राज व्यवस्था से गांव में विकास के रास्ते खोले।
इकबाल अहमद ने कहा कि देश ने समय से पहले ही एक बेहतर नेता खो दिया था अन्यथा आज भारत की तस्वीर अलग ही होती। राजीव जी ने देश को आगे बढ़ाने की जो बुनियाद रखी थी वह जिस तरह का आधुनिक भारत बनाना चाहते थे उसे कांग्रेस ही पूरा कर सकती है। आज करोना महामारी में मोदी सरकार पूरी तरह से विफ़ल है। मोदी सरकार की तरफ से मज़दूरों और ज़रूरतमन्द लोगो के लिए कोई सहायता नही कर रही है कांग्रेस पार्टी ही देश में सड़को पर उतर कर जनता की सेवा कर रही।
इस मौके पर इक़बाल अहमद के साथ ज़ुबैर अंसारी, अयाज़ अंसारी, समदानी मुकादम, मुजाहिद शेख़, ज़ाकिर मोमीन, अनस अंसारी और अरबाज़ एडवोकेट मौजूद रहे।