अहमदाबाद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाने वाला एबीवीपी सदस्य गृहमंत्री अमित शाह का खास आदमी है। आरोपी की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो अमित शाह के साथ है।
ट्विटर पर वायरल फोटो के अनुसार, अहमदाबाद हिंसा में मौजूद एक शख्स का फोटो अमित शाह के साथ वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक यह कहा जा सकता है कि यह आदमी अमित शाह का बेहद करीबी है। कांग्रेस पार्टी की नेशनल सोशल मीडिया कन्वेनर हसीबा के अनुसार, हिंसा में मौजूद शख्स अमित शाह का बेहद खास आदमी है।
One of the ABVP guys who attacked NSUI guys in Gujarat today. pic.twitter.com/WcLyQTaJ43
— Hasiba | حسيبة | हसीबा ✋🏽🌈🍉 (@HasibaAmin) January 7, 2020
जवाहरलाल नेहरू विश्वविधालय में नक़ाबपोश गुंडों की हिंसा को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने भी विरोध-प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण चल रहा था इसी बीच एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल पर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। एबीवीपी के कार्यकर्ता वहां मौजूद एनएसयूआई के सदस्यों पर जमकर लाठियों बरसाने लगे जिसमें काफी छात्रों को चोट भी आई। इसमें एनएसयूआई महासचिव निखिल सवानी को बुरी तरह से मारा गया है।
जिस समय ये हिंसा हुई उस वक़्त वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, लेकिन पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी रही। इस घटना के बाद से जेएनयू हिंसा के तार एबीवीपी से जोड़ने वाले लोग और मजबूती के साथ जेएनयू हिंसा का दोषी एबीवीपी को ठहरा रहे हैं।