नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि आरएसएस की विचारधारा देश, दलित और अन्य वंचित तबकों के लिए जहर है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के कार्यक्रम में राहुल गांधी या किसी अन्य कांग्रेस के सदस्य के जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
2019 के चुनावों से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के पार्टी कार्यकर्ताओं से बुधवार को खड़गे ने मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि पहले निमंत्रण पत्र तो आने दीजिए। यह निमंत्रण चुनावों को ध्यान में रखकर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ कांग्रेस की वैचारिक लड़ाई है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और भगवा संगठन को सत्ता से बाहर रखने के लिए पार्टी ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री का पद तक छोड़ दिया। कांग्रेस इस लड़ाई के आगे ले जाएगी।