Breaking
22 Nov 2024, Fri

बाराबंकी, यूपी

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पीएल पूनिया ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। बाराबंकी में अपने आवास पर मीडिया के साथ बातचीत में राज्यसभा सांसद ने कहा कि एनपीआर से एनआरसी को जोड़ना गलत है। इससे बड़ी संख्या में देश के लोग गैर-नागरिक हो सकते हैं। केंद्र पर कड़ा प्रहार करते हुए पूनिया ने डिटेंशन सेंटर के नाम पर पीएम और गृह मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

मोदी सरकार पर हमला
राज्यसभा सांसद डॉ पीएल पूनिया ने केंद्र सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एनपीआर जो यूपीए लेकर आई थी, उसे वह एनआरसी से नहीं जोड़ रही थी। लेकिन मोदी सरकार इसे एनआरसी से जोड़ रही है, जो गलत है। इससे बड़ी संख्या में लोगों की नागरिकता खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि अकेले असम में अगर इतनी बड़ी संख्या में लोग गैर-नागरिक हो सकते हैं, तो 130 करोड़ की आबादी में यह संख्या कितनी बड़ी होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

एनआरसी के दस्तावेजों के सवाल पर उन्होंने पूछा कि जब लोगों से उनकी नागरिकता के सबूत मांगे जाएंगे, तो गरीब कैसे सबूत देगा। डिटेंशन कैंप को लेकर पूनिया ने कहा कि इस मामले पर पीएम मोदी और गृह मंत्री का अलग-अलग बयान आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि डिटेंशन कैंप को लेकर पीएम और गृहमंत्री झूठ बोल रहे हैं।

यूपी में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर डॉ पूनिया ने कहा कि यहां की स्थिति अलग है। यहां हम अकेले ही मजबूती के साथ लड़ेंगे। इसके अलावा हरियाणा में बीजेपी सरकार के मंत्री अनिल विज के बयान पर पूनिया ने कहा कि वह जब भी बोलते हैं, अमर्यादित ही बोलते हैं। हमारे सबसे बड़े नेता के बारे में ऐसा बोलना उनकी ओछी मानसिकता है।

 

By #AARECH