Breaking
18 Oct 2024, Fri

कांग्रेस नेता प्रोफेसर गौरव वल्‍लभ ने 17 दिसंबर को भाजपा के संबित पात्रा पर अलग ही अंदाज में घेरा। उन्‍होंने एनआरसी और सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होनें कहा- आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री नहीं दिखा सकते और लोगों से 1970 के दस्तावेज़ मांग रहे हैं। इस पर पात्रा ने कहा कि अभी 1970 या किसी साल का कोई ज़िक्र नहीं है। जो चीज है ही नहीं, उसकी बात क्‍या करना।

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरा होने पर एबीपी न्यूज़ ने ‘शिखर सम्मलेन ’ कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें वल्लभ और पात्रा में तीखी नोकझोंक हुई। छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज का कोई विश्लेषण होने के बजाय कार्यक्रम में दोनों नेताओं के बीच एनआरसी, सीएए, जामिया में पुलिस कार्रवाई जैसे मुद्दों पर बहस हुई।

एंकर ने गौरव वल्लभ से कहा कि सिख शरणार्थियों को भी तो यूपीए सरकार में नागरिकता मिली है। आप करें तो चमत्कार और ये (बीजेपी) करे तो अत्याचार। इस सवाल के जवाब में वल्लभ ने मोदी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि “बिहार और झारखंड के लोग जो असम में काम करने जाते हैं उनको क्यों घुसपैठिया बोला जाता है? और मैं उन घुसपैठिया बोलने वाले लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप 1970 के डाक्युमेंट्स मांगते हो और हम आपकी डिग्री मांगते हैं वो तो आप दिखाते नहीं हो और आप हमसे 1970 के डाक्युमेंट्स मांगते हो। स्मृति ईरानी और पीएम मोदी डिग्री से उनकी डिग्री मांगते हैं वो तो दिखाते नहीं हो हमसे 1970 की डिग्री मांगते हो।”

By #AARECH