जौनपुर, यूपी
प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के कोआर्डिनेेटर फैसल हसन तबरेज को बुधवार को एसडीएम सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह के आदेश पर उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वो कब्रस्तान पर अवैध कब्ज़े का विरोध करने पहुंचे। फैसल को इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया। दबाव में तेजी से काम करते हुए जहां देर शाम कोतवाली पुलिस ने शांति भंग का चालान कर दिया।
फैसल हसन तबरेज़ की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही शहर में उबाल आ गया। शहर के काफी संख्या में लोग और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह के नेतृत्व में एडीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और अपने नेता को रिहा करने की मांग की। बवाल बढ़ता देख प्रशासन झुकता नज़र आया और एडीएम के आश्वासन के बाद भी कांग्रेसियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ज़ोरदार प्रदर्शन के दबाव में आकर जिला प्रशासन ने कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज को रिहा कर दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन ख़त्म किया।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान आजम जैदी, विशाल सिंह हुकुम, सत्यवीर सिंह, रेयाज अहमद, राजकुमार गुप्ता, सौरभ, शैलेंद्र सिंह राजू, शशांक सोनकर, मोनू राजभर, शहनवाज खान, अनुराग राय, सद्दाम हुसैन, सरवर अहमद, मुफ्ती मेंहदी, लाल प्रताप सिंह, सादिक सुल्तान, बेलाल नदीम, इश्तियाक अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।
आवाज उठाने का दमन कर रही है प्रदेश सरकार: अजय सिंह लल्लू
कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय सिंह लल्लू ने फैसल हसन तबरेज की गिरफ्तारी पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में योगी की सरकार आयी है कांग्रेसियों के साथ-साथ अल्पसंख्यक, दबे-कुचले दलितों को शोषित करने का कार्य किया जा रहा है और जो भी इनके हक की आवाज उठाता है उसे फर्जी मुकदमे व अन्य तरह से प्रताड़ित करने का काम यह सरकार कर रही है।
उन्होंने फैसल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि एक आईएएस अधिकारी ने जिस तरह से असंवैधानिक तरीके से युवा नेता को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कराया उससे यह बात साबित हो गयी है कि प्रदेश में कानून का राज नहीं है। अपने साथी की मदद करने के लिए खुद आईएएस अधिकारी को मौके पर जाना पड़ा और कांग्रेस नेता को मात्र जानकारी देने पर ही गिरफ्तार करना यह सबसे बड़ा प्रमाण है। इस मामले को मैं सदन में उठाऊंगा और जिले से लेकर प्रदेश की सड़कों पर उतरकर न्याय की लड़ाई हम सब लड़ने को तैयार है।