जौनपुर, यूपी
देश मे सबसे ज़्यादा सरकार चलाने वाली कांग्रेस पार्टी ने आज तक मुसलमानों का सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया है। आज देश में मुसलमानों की शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक हालात सबसे खराब है। इसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी जैसी पार्टीयों पर है। मुसलमानों को इन सबसे होशियार रहना होगा। ये बातें एसआईएम के प्रदेस अध्यक्ष शौकत अली ने कहीं।
शौकत अली आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ये जनसभा मंगलवार को ज़िले में शाही अटाला मस्जिद के मुख्य द्वार पर आयोजित की गई थी। जनसभा की अध्यक्षता शेख सलाउद्दीन ने की।
जनसभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शौक़त अली ने कहा कि प्रदेश में एमआईएम का जनाधार तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। पार्टी यूपी के निकाय चुनाव को पूरे दम-खम के साथ लड़ेगी। चुनाव के लिए पूरी रणनीत तैयार की जा चुकी है। जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा। पार्टी उन्ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी जहां पार्टी मज़बूत स्थिति में है।
शौकत अली ने कहा कि पार्टी के द्वारा हैदराबाद और महाराष्ट्र के कई ज़िलों में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए काम को हम यूपी की जनता के बीच ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जौनपुर से एमआईएम का चुनावी बिगुल बज चुका है। शौक़त अली ने कहा कि आज देश की राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। सत्ता सुख भोगने के लिए हिन्दू और मुसलमानों के बीच खाई खोदी जा रही है। देश की सभी पार्टीयों ने एक दुसरे पर सेक्युलर और कम्युनल की मुहर लगा रखी है लेकिन इन सभी का उद्देश्य समान है।
शौकत अली ने कहा कि बीजेपी सरकार में हमारी तहज़ीब, ज़बान और खाने पीने पर पाबंदी लगाई जा रही है। सिनेमा घरो में राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। गाय के नाम पर मुसलमानों और दलितों को मारा जा रहा है। तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टीयां इस मुद्दे पर खामोश हैं। पूरे देश में संसद से लेकर सड़क तक सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही आवाज़ उठा रहे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि इनकी आवाज़ को और बुलंद किया जाय।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि इस जनजागरूकता सम्मेलन का उद्देश्य समाज के लोगो को उच्च शिक्षा हेतु जागरूक करना तथा एक नई राजनीतिक सोच देना है। उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों का पिछड़ापन की मुख्य वजह शिक्षा है जिसे देश की समस्त पार्टीयों ने आम मुसलमानो तक पहुचने ही नहीं दिया लेकिन अब अल्पसंख्यक समाज जागरूक हो चुका है। उन्होंने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव की पूरी तैयारी कर चुकी है और मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
सभा को जिला महासचिव शफीउद्दीन, शाहनेयज़ अहमद, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, सचिव अब्दुल रशीद, महताब अंसारी, मंज़ूर अहमद, सहसचिव शमीम अंसारी, अशहर, अशअद समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। जनसभा की अध्यक्षता कर रहे शेख सलाउद्दीन ने जनता का आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन ज़िला महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रियाज़ अंसारी, सत्यम शर्मा, तारिक, अमिश अंसारी, शाहनवाज़, अयाज़, गुलशाद, हाफिज नियामत, हाजी इमरान, आजाद, इरशाद अली समेत दर्जनों लो मौजूद रहें।