Breaking
22 Dec 2024, Sun

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में करेंगी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

PRIYANKA GANDHI MEETING IN LUCKNOW 2 170319

लखनऊ, यूपी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए लखनऊ पहुंच चुकी हैं. यूपी के इस दौरे पर प्रियंका गांधी प्रयागराज (इलाहाबाद) से वाराणसी तक जलमार्ग से यात्रा करेंगी और लोगों से मिलेंगी.

प्रियंका गांधी आज लखनऊ में विधानसभा चुनाव 2017 के सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी और उनसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगी. इन सभी नेताओं से चुनाव में पूरी तरह से जुटने का आह्वान भी किया जाएगा।

प्रियंका गाँधी सायं सात बजे प्रयागराज के लिए रवाना होंगी. 18 से 20 मार्च तक वह प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी के दौरे पर ही रहेंगी.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में प्रियंका गाँधी टीईटी व आंगनबाड़ी में काम करने वाले लोगों के साथ कई अन्य संगठनों के लोगों से भी मुलाकात करेंगी और उनकी मांगों को पार्टी के घोषणापत्र में शामिल करने के संबंध में बात करेंगी.

By #AARECH