Breaking
23 Dec 2024, Mon

विधानमंडल में कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू ने लॉ स्टूडेंट के साथ रेप व यौन शोषण के आरोप में जेल भेजे गए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को बीजेपी से बर्खास्त करने की मांग की है। शुक्रवार को फर्रुखाबाद पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि वह बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं और सरकार उन्हें बचाने में लगी है। उन्होंने चिन्मयानंद को बीजेपी से बर्खास्त करने की मांग उठाई।

अजय कुमार लल्लू ने साथ ही कहा कि चिन्मयानंद को शाहजहांपुर जेल में रखने की बजाय तिहाड़ भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर जेल में रहते हुए वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें अजय कुमार सिंह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करने पहुंचे थे। इससे पहले पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर चिन्मयानंद की गिरफ्तारी का श्रेय जनता और पत्रकारों को दिया।

बीजेपी किसी को बचाने की पक्षधर नहीं
उधर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी आरोपी को बचाने की पक्षधर नहीं है। आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अगर किसी भी व्यक्ति ने अपराध किया है, चाहे वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ वरिष्ठ नेता ही क्यों ना हो, अगर उसने अपराध किया है तो निश्चित तौर पर उसको सजा मिलकर ही रहेगी।

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार पूरी तरीके से पारदर्शिता के साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। एसआईटी अपने हिसाब से काम कर रही है। आज एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया है। भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट तौर पर मानती है कि जो भी आरोप उन पर लगे हैं, वह सब गंभीर प्रवृत्ति के हैं। आरोपों में जो भी तथ्य है उन तथ्यों की जांच होनी चाहिए। जांच के बाद जो भी दंड का प्रावधान है उसके तहत सजा होनी चाहिए।

 

 

By #AARECH