Breaking
22 Dec 2024, Sun

बुरे फंसे BJP प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR

EC REGISTERED FIR AGAINST BIHAR BJP STATE PRESIDENT 1 110318

अररिया, बिहार

बिहार में हो रहे उपचुनाव में दो विधान सभा और एक लोक सभा सीट पर वोटिंग कराए जा रहे हैं। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक जनसभा को संबोधित करते वक्त भड़काऊ भाषण दिया था। नित्यानंद राय के भड़काऊ भाषण के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। उन पर इस तरह का बयान देकर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।

मालूम हो कि नित्यानंद ने कहा था कि यदि अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अशरफ आलम जीतते हैं तो यह क्षेत्र आतंकी संगठन आईएसआईएस का पनाहगार बन जाएगा। उन्होंने आगे कहा था कि अगर इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह की जीत होती है तो इस क्षेत्र में देशभक्ति बढ़ेगी।

नित्यानंद राय की टिप्पणी पर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आपत्ति जताते हुए इसे बीजेपी की हताशा का परिचायक बताया और कहा कि उन्होंने अररिया में बीजेपी की भारी हार की संभावना के मद्देनजर ऐसी टिप्पणी की है। इसके अलावा नरपतगंज के सर्किल ऑफिसर निशांत कुमार ने नित्यानंद राय का फुटेज देखने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है।