Breaking
22 Nov 2024, Fri

जनसेवा केंद्र में हो रही लूट की छात्रों ने की शिकायत

GHAZIPUR JANSEWA KENDRA 1 120218

खान अहमद जावेद

गाज़ीपुर, यूपी
केंद्र सरकार ने पूरे देश के शहर, कस्बा और गांव तक सहज जनसेवा केंद्र का लाइसेंस दिया है। ये लाइसेंस होल्डर जनता को आय, जाति, निवास, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड सिर्फ नाम मात्र का शुल्क लेकर बनाया जाएगा। केंद्र सरकार जनसेवा केंद्र को जनता को आराम देने के लिए बनाया है।

ज़िले में जनसेवा केंद्र में जनता, छात्रों को लूटा जा रहा है। ये केंद्र जनता को तमाम कागजात बनाने में सरकारी रेट से ज्यादा वसूली कर रहे हैं। ये खेल पिछले कई सालों से चलता आ रहा है। इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। इसी को देखते हुए ज़िले के एक गांव मुरकी खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के बच्चों ने केंद्र सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

स्कूल के बच्चों ने क्षेत्र मोहम्मदाबाद के उप-ज़िलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव से मिलकर इसकी तरफ ध्यान आकर्षित कराया। छात्रों ने केंद्र में होने वाली धांधली से संबंधित आधिकारी को अवगत कराया। इस संबंध में छात्रों ने एक पत्र भी दिया। छा6 का कहना था कि 70 रूपये से लेकर 150 रूपये तक वसूला जा रहा है जबकि सरकारी रेट 20 से 30 रूपये तक तय किया गया है।

छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में उम्मे हबीबा, निकहत परवीन, सुमित गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, खुशनुमा खान, कुंदन यादव, शाहिद रज़ा, रचना यादव, विकास यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।