आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने एक बयान के बाद घिरते नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। दरअसल उन्होंने एक ट्वीट किया था, प्रदूषण कम करना है तो यह वाले पटाखे कम करो, दिवाली के पटाखे नहीं’।हालांकि बाद में उनके बयान को ट्विटर ने ही हटा दिया था। दरअसल इस ट्वीट के साथ ही कपिल मिश्रा ने एक शख्स की फोटो भी शेयर की थी जिसने एक टोपी लगा रखी थी और उसके साथ 7 बच्चे भी दिख रहे थे और एक महिला भी बुर्खा में थी।
Complaint registered against BJP leader Kapil Mishra for his tweet on Diwali stating, "Pollution kam karna hai to yeh wale patakhe kam karo, Diwali ke patakhe nahi," (file pic) pic.twitter.com/tBCnao3vvP
— ANI (@ANI) October 29, 2019
उनके इस ट्ववीट पर आरजेडी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई और कहा कि मिश्रा ने मुस्लिम बच्चों की तुलना प्रदूषण से की है और उन्होंने में समाज में कटुता फैलाई है। इस पर कपिल मिश्रा ने भी जवाब दिया कि उन्होंने सिर्फ एक पिक्चर शेयर की थी लेकिन वे इसमें ‘मुस्लिम’ देख रहे हैं। मिश्रा ने कहा, ‘मेरे ट्वीट में कोई हिंदू-मुस्लिम का उल्लेख नहीं है। अगर यह फोटो किसी हिंदू की होती तो क्या वह इस तरह से प्रतिक्रिया देते’?
वहीं कपिल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। वहीं कपिल मिश्रा का कहना है कि वह सिर्फ प्रदूषण नियंत्रण की बात कह रहे थे। लेकिन उनको फोन पर और सोशल मीडिया में गालियां दी जा रही हैं।