Breaking
22 Dec 2024, Sun

अब बिहार के नवादा में दंगा भड़का, हालात बेकाबू

BIHAR NAWADA COMMUNAL RIOT 2 300318

नवादा, बिहार

जोडीयू और बीजेपी शाषित बिहार में पिछले एक हफ्ते से जारी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहे बिहार में लगातार दंगा जारी है। भागलपुर, औरंगाबाद, नालंदा और समस्तीपुर के बाद अब नवादा ज़िले में भी तनाव हो गया है। आज शुक्रवार की सुबह नवादा में हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। नवादा बाईपास के गोंदापुर चौक के पास धार्मिक स्थल पर तोड़-फोड़ की गई।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। प्रदर्शनकारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिससे नाराज़ लोगों ने पटना-रांची राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। सड़क जाम करने के बाद दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई। भीड़ के गुस्से का शिकार मीडिया कर्मी भी हुए। मीडिया के कैमरों को तोड़ दिया गया। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दस राउंड फायरिंग की। दंगाई भीड़ ने इलाके की कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। गाड़ियों के शीशे तोड़े गए।

यहां हालात खराब होते देख ज़िलाधिकारी और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। नवादा में इंटरनेट की सेवा को बंद कर दिया गया है। ज़िले के सभी प्रमुख धर्मस्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। मालूम हो कि रामनवमी के बाद भड़की हिंसा भागलपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, नालंदा होते हुए मुंगेर तक पहुंच गई है। औरंगाबाद में फायरिंग हुई, जबकि नालंदा में पुलिस पर ही पथराव हुआ। हर जगह प्रशासन ने तनाव पर काबू पाया।

सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों बिहार दिवस के अवसर पर साफ शब्दों में कहा था कुछ लोग माहौल खराब करने में जुटे हैं, मगर हम ऐसा होने नहीं देंगे। वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी साफ निर्देश दिये थे कि प्रशासन के बताए रूट पर ही जुलूस और विसर्जन यात्रा निकालें, भड़काऊ गाने मत बजाएं। लेकिन बीजेपी के लोगों ने ही अपने नेता की बातों को नजरअंदाज कर दिया। जहां भी हिंसा की खबरें आ रही हैं वहां ज़्यादातर बीजेपी नेताओं ने ही जुलूस निकाल कर हिंसक प्रदर्शन किया है।