Breaking
24 Nov 2024, Sun

अल्पसंख्यकों और दलितों को निशाना बना रही हैं साप्रदायिक ताकतें: AIMIM

AIMIM JAUNPUR UNIT MEETING 1 260318

जौनपुर, यूपी

देश में साम्प्रदायिक ताक़तें अल्पसंख्यकों और दलितों को लगातार निशाना बना रही हैं। ऐसी ताक़तों को जवाब देने के लिए राजनीति में जागरूक होना और संगठित होना अति आवश्यक है। एमआईएम के सभी कार्यकर्ता अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए संगठन को मज़बूत करने का कार्य करें। ये बातें एमआईएम जौनपुर के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कही।

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के नगर के कार्यकताओं की एक बैठक ज़िला कार्यालय पर हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने की। बैठक में नगर के संगठन को और अधिक मज़बूत करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही पिछले माह के कार्यो की समीक्षा की गई। पार्टी ने आगामी माह के कार्यों की रणनीति भी बनाई गई। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि संगठन को मजबूत करना सभी कार्यकताओं का कर्तव्य है। बिना संगठन को मजबूत किये और समाज को जागरूक किये अपने हक़ को हासिल करना नामुमकिन है।

बैठक में सर्वसम्मति से महताब सिद्दीकी को नगर का प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर अब्दुल रशीद, रियाज़ अंसारी, जावेद सिद्दीकी, शमीम अंसारी, रमेश भारद्वाज, साजिद, दिलशाद एडवोकेट, बाबर, राकिफ़, तारिक, मक़बूल अहमद, मोहम्मद यासिर, सोनू, दीपक वर्मा, शादाब खान, इसरार अहमद, फ़ैज़,साबिर, एहसान अहमद समेत कई लोग उपस्थित रहे।