अलीगढ, यूपी
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रदेश महासचिव सरवर आलम ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र साम्प्रदायिक ताकतें और छद्म धर्मनिर्पेक्ष राजनीतिक दल प्रदेश का सदभाव ख़राब करने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा कि वोटों का ध्रुवीकरण कराने के लिए ये शक्तियां लगातार लगी हुई हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता को को सोच समझ कर वोट करना चाहिए।
ये बातें सरवर आलम ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया में शामिल हुए नये सदस्यों का स्वागत कैम्प में कहीं। इसका आयोजन अलीगढ़ में किया गया था। इस कैम्प में नये सदस्यों को पार्टी पॉलिसी, विचारधारा और आगामी लक्ष्यों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही चार विधान सभा कमेटियों का गठन भी किया गया।
प्रदेश महासचिव सरवर आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक ही परिवार की निजी सम्पत्ति जैसा हो गया है। यहां जनता के हितों को छोड़कर परिवार हित के हित को आगे रख दिया गया है। ऐसे में एसडीपीआई को परिवारवादी, सामंतवादी और साम्प्रदायिक शक्तियों के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। एसडीपीआई जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी।
इस मौके पर प्रदेश सचिव ख़ुर्शीद अली जामी ने कहा कि आज पूरे देश में नाइंसाफी, गैरबराबरी और तानाशाही हावी हो रही है। केंद्र और राज्य सरकारें चंद मुट्ठीभर उद्योगपतियों की कठपुतली की तरह काम कर रही है। यही उद्योगपति देश की संम्पदाओं पर कब्ज़ा किये बैठे हैं। इससे आम जनता को राहत नहीं मिल रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर विशम्भर सिंह ने दलित मुस्लिम व शोषित समाज को साथ लेकर चलने की बात कही। इस मौके पर राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल छोड़कर एसडीपीआई में शामिल हुए मो जमाल ख़ान को पार्टी की ज़िला इकाई अलीगढ़ का संयोजक बनाया गया है। मो जमाल ख़ान इस सम्मेलन के संयोजक थे उन्होंने सभा में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया।