Breaking
17 Oct 2024, Thu

‘हमसे वतनपरस्ती का सबूत मांग रही हैं सांप्रदायिक ताकतें’

AIMIM JAUNPUR UNIT MEETING HELD 1 130218

जौनपुर, यूपी

आज़ादी के 70 सालों बाद भी देश के मुसलमानों से वतनपरस्ती का सुबूत मांगा जाता है। साम्प्रदायिक ताकतें मुसलमानों को पाकिस्तान से जोड़ रही हैं जबकि आज़ादी की लड़ाई में ये लोग अंग्रेजों की गुलामी करते थे। मुसलमानों को दुश्मन मुल्क़ पाकिस्तान से जोड़ने पर एससी, एसटी एक्ट की तर्ज पर एक कानून बनाने की आवश्यकता है। देश का हर मुसलमान असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा संसद में की गई मांग का समर्थन करता है। ये बातें एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहीं।

एमआईएम की तरफ से ज़िला यूनिट की एक बैठक कटघरा स्थित ज़िला कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी की। बैठक इमरान बंटी ने कहा कि जनपद में पार्टी के संगठन को और अधिक मज़बूत करने की आवश्यकता है। पार्टी जनपद में सदस्यता कैम्प, गावँ-गावँ बैठक आयोजित करेगी। पार्टी की पालिसी और एजेंडे को आम जन तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ सभा करेगी।

बैठक का संचालन महासचिव सफीउद्दीन सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट, शाहनेयाज़ अहमद, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, सचिव अब्दुल रशीद, शमीम अंसारी, महताब अंसारी, रमेश भारद्वाज, तारिक, महताब, जियालाल, सेराज, साजिद, कामिल उपस्थित रहें।