Breaking
22 Dec 2024, Sun

केंद्र व राज्य की जनविरोधी सरकार के खिलाफ गठबंधन बने: डॉ अय्यूब

PEACE PARTY DR AYUB PRESS CONFERENCE 1 131217

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी

केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आम लोगों के हित में कोई काम नहीं किया जा रहा है। दोनों सरकारें सिर्फ धार्मिक मुद्दों को लेकर जनता को बेवकूफ बना रही है। ऐसे में प्रदेश में एक मज़बूत विपक्षी गठबंधन की ज़रूरत है। पीस पार्टी और निषाद दल का गठबंधन पहले से ही विपक्ष में एकता को लेकर कोशिश कर रहा है। ये बातें पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने कही।

लखनऊ के एक होटल में आयोजित पीस पार्टी और निषाद दल की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने कहा कि कानपुर देहात की सिकंदरा विधान सभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में उनका गठबंधन समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगा। उन्होंने कहा कि वह सपा के किसी नेता से अभी तक मिले नहीं है लेकिन उनका गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन चाहता है।

डॉ अय्यूब ने कहा कि विधान सभा चुनाव में सिकंदरा सीट से उनके गठबंधन के उम्मीदवार को अच्छे वोट मिले थे। पर इस बार वो प्रदेश में जनविरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ सपा के उम्मीदवार को समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में वंचित समाज, खासकर ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचर की घटनाएं बहुत ज़्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में एक मानववादी सरकार का गठन ज़रूरी हो गया है।

निषाद दल के अध्यक्ष डॉ संजय कमार निषाद ने कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। ऐसे में प्रदेश में विपक्षी दलों का एक गठबंधन ज़रूरी है ताकि जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेका जाए। उन्होंने कहा कि उनके गठबंदन ने गोरखपुर के लोक सभा उपचुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है।