Breaking
22 Dec 2024, Sun

इलाहाबाद, यूपी

यूनानी पैथी में सक्रिय बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन की इलाहाबाद यूनिट ने चिकित्सकों के लिए एक सीएमई का आयोजन किया। इसमें पेप्टिक अल्सर बीमारी और उसके आधुनिक इलाज विषय पर चर्चा की गई। सीएमई में मशहूर गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर वलीउल्लाह सिद्दीकी ने अपना लेक्चर दिया।

सीएमई में जुटे चिकित्सकों को डॉ वलीउल्लाह ने विस्तार से बताया कि किस तरह से पेप्टिक अल्सर की बीमारी लोगों में हो रही है। दरअसल लोगों का खानपान और रहन सहन काफी बदल गया है। आम लोग शुरआती दौर में लापरवाही करते हैं, जिसकी वजह से बाद में उन्हें परेशानी होती है।

सीएमई का संचालन सेंट्रल कौंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के मेंबर डॉ आरिज़ कादरी में बखूबी किया। इस सीएमई के चेयरपर्सन विजया हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ कंचन सिंह रहे। वहीं प्रख्यात यूनानी चिकित्सक और इलाहाबाद यूनानी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ साद उसमानी मौजूद रहे। मशहूर गैस्ट्रो सर्जन डॉ दिनेश त्रिपाठी खासतौर पर मौजूद थे। सीएमई में दूसरे टॉपिक Recent Advances of Gastro Surgery पर चर्चा वक्त की कमी की वजह से नहीं हो पाई।

कार्यक्रम में बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष डॉ गुलरेज़ केके महेंदवी ने आए हुए मेहमानों का गुलपोशी के साथ स्वागत किया। वहीं एसोसिएशन के महासिचव डॉ मोबीन खान ने सभी मेहमानों और चिकित्सकों का शुक्रिया अदा किया। इस सीएमई में डॉ मोहम्मद अंसारुल हक, डॉ राशिद महमूद, यूसीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ फिरदोश अनीस, डॉ मोहम्मद बिलाल, डॉ नोमान खान, डॉ विकास यादव, डॉ फिरोज़ अहमद, डॉ अलताफ अहमद खासतौर पर मौजूद रहे।