Breaking
23 Dec 2024, Mon

मासूमों की मौत के लिए सीएम योगी ज़िम्मेदार: गुलाम नबी आज़ाद

गोरखपुर, यूपी

बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 6 दिनों में 63 बच्चों की मौत के मामले में अब राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है। इस मामले में कांग्रेस के राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक दल गोरखपुर पहंचा। कांग्रेस के दल ने मरीजों और परिजनों का हालचाल जाना। कांग्रेसी दल ने घटना पर नाराज़गी जताते हुए सीएम योगी से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। ये राज्य सरकार की नाकामी का नतीजा है। इस घटना में सीएम को नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि सीएम योगी गोरखपुर से सांसद हैं। वो क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की समस्या संसद की पटल पर रखते थे और आज सूबे के मुख्यमंत्री है तो उनकी संवेदना क्यों नही जगी। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले सीएम योगी खुद बीआरडी मेडिकल कॉलेज जायज़ा लेने आए थे। इसमे हॉस्पिटल प्रशासन ने आक्सीजन की समस्या को रखा था। नेता विपक्ष राज्य सभा गुलाम नबी आज़ाद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे मामले में घोर लापरवाही हुई है।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, डा संजय सिंह, अजय कुमार लल्लू समेत कई नेता शामिल थे।