प्रयागराज, यूपी
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने जुआ खेलने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां पुलिस ने इस मामले में एक ही साथ 13 लोगों को गिरप्तार किया है। प्रयागराज जिले में यह गिरफ्तारी हुई है।
योगी कैबिनेट के मंत्री का भाई धराया
प्रयागराज में पुलिस ने बहादुरगंज स्थित एक घर में छापेमारी कर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया है। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये लोगों में योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का भाई भी शामिल है। मंत्री के भाई का नाम कृष्ण गोपाल गुप्ता उर्फ बच्चा गुप्ता बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि छापेमारी से पहले कृष्ण गोपाल गुप्ता वहां जुआ खेल रहा था और यह घर भी उसी का है। हालांकि पुलिस खुलकर योगी सरकार के मंत्री के भाई का नाम लेने से कतरा रही है।
कैश और असलहे बरामद
यहां के एसपी ने बताया कि इनके पास से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया गया है। इसके अलावा इनके पास से 15 मोबाइल, देसी कट्टा, और 9 देसी बम भी बरामद किया गया है। इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मंत्री ने कहा – भाई से नहीं है नाता
इधर जुआ खेलते हुए भाई के पकड़े जाने पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने ‘आज तक’ से बातचीत करते हुए साफ किया है कि कानूनी तौर पर वो साल 2007 में ही अपने भाई से अलग हो गए थे। उन्होंने कहा है कि भाई की गलत हरकतों से वो वाकिफ थे लिहाजा उन्होंने उनसे सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए थे।
कौन हैं कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी?
नंद कुमार नंदी का पूरा नाम है। साल 2007 में भी वो कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उस वक्त उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सरकार थी। साल 2010 में नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी भी इलाहाबाद (अब प्रयागराज) की मेयर रह चुकी हैं।
बीएसपी से अलग होने के बाद नंद कुमार नंदी ने कांग्रेस से संसदीय चुनाव में किस्मत अजमाया लेकिन हार गए। साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और प्रयागराज शहर दक्षिणी से उन्होंने जीत हासिल की। फिलहाल वो यूपी सरकार में नागरिक उड्यन मंत्री हैं।