Breaking
22 Dec 2024, Sun

तंजील और एमएम खान के परिवार को केजरीवाल ने 1-1 करोड़ का मुआवज़ा दिया

नई दिल्ली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना वादा निभाया। उन्होंने एनडीएमसी के असिस्टेंट लीगल एडवाइजर अधिकारी एमएम खान की बेटियों को मुआवजा राशि के रूप में एक करोड़ का चेक सौंपा। वहीं एनआइए के अधिकारी तंजील अहमद की बेटी औ बेटा को 50-50 लाख रुपये के फिक्स डिपोजिट के पेपर दिए।

दिल्ली सचिवालय में दोनों अधिकारियों की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में केजरीवाल ने कहा कि आज का समय भावनात्मक क्षण है। देश के दो जाबांज अधिकारियों के परिवार यहां पहुंचे है। जाबांज अधिकारी तंजील अहमद और एमएम खान ने देश के सामने मिशाल कायम की है। ऐसे अधिकारी मिलना आजकल बेहद ही मुश्किल है।

तंजील अहमद एनआइए में काम करते थे। देश के लिए काम करते हुए कई मामलों में उनकी बहादुरी और देशभक्ति के कई किस्से हैं। देश के लिए काम करते हुए वह शहीद हो गए। एमएम खान एनडीएमसी के एक बेहद ईमानदार अधिकारी थे। भ्रष्टाचार के माहौल में ऐसे अधिकारी नहीं मिलते। उन्हें 3 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई मगर उन्होंने मना कर दिया। खान करोड़ों रुपया ले सकते थे पर उन्होंने रिश्वत लेने से मना कर दिया। उनके घर में अभाव का माहौल था बावजूद उन्होंने भ्रष्टाचार का साथ नहीं दिया।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनके बारे में जितनी बार सोचता हूं। मुझे लगता है कि उन पर उस समय क्या गुजर रही होगी। दोनों अधिकारियों को दिल्ली की जनता की ओर से दिल्ली सरकार की ओर से श्रद्धांजलि देने और सम्मान देने के लिए हम जुटे है। एक-एक करोड़ की जो राशि परिवार के लोगों को दी जा रही है, यह कुछ भी नहीं है। दोनों परिवार हमें अपने परिवार का सदस्य मानें और जब भी किसी तरह की जरूरत पड़े तो हमें याद करें। एमएम खान के परिवार से एक सदस्य को नौकरी दी जा रही है। मगर यह भी छोटी सी बात है।

इस मौके पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह ने घोषणा की कि दोनों अधिकारियों के बच्चों की शिक्षा की पूरा पूरा खर्च दिल्ली वक्फ बोर्ड उठाएगा। इस मौके पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे।