Breaking
22 Dec 2024, Sun

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान दो छात्रों के गुटों के बीच मारपीट के साथ पथराव हो गया। साथ ही वाहनों को जलाने की भी कोशिश की गई। काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव में नामांकन के दौरान छात्रों के दो गुटों में मारपीट और पत्थरबाजी हो गई। भारत माता मंदिर के पास हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाठी पटक कर छात्रों को खदेड़ा।

विश्व विद्यालय में नामांकन करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे थे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भारत माता मंदिर पर थे। इसी बीच बाहर सड़क पर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का जुलूस भी जा रहा था।

जैसे ही भारत माता मंदिर के सामने नारेबाजी शुरू हो गई। यह सब चल ही रहा था कि दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक प्रत्याशी की गाड़ी को भी फूंकने की कोशिश की गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के हाथ से पेट्रोल भरी बोतल छीन ली और आगजनी होने से बच गई। इधर घटना के बाद से विद्यापीठ मुख्य द्वार और भारत माता मंदिर पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

काशी विद्यापीठ और उससे संबद्ध कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन चल रहा है। मंगलवार को 36 छात्रनेताओं ने आनलाइन पंजीकरण कराया था।

By #AARECH