Breaking
18 Oct 2024, Fri

प्रयागराज, यूपी

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरे यूपी में विरोध प्रदर्शन जारी है। राजधानी लखनऊ में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, प्रयागराज में भी पार्टी की तरफ से उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। यहां एसपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। उधर, एसपी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया है।

कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर एसपी के नेता और कार्यकर्ता गुरुवार को यहां सड़क पर उतर आए। उनके जुलूस को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत लिया। गिरफ्तारी के दौरान एसपी नेताओं के विरोध करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई।

एसपी कार्यकर्ताओं से झड़प में जवान घायल
इस दौरान कुछ एसपी कार्यकर्ताओं ने जार्जटाउन की बैरिकेडिंग तोड़कर बालसन चौराहे की ओर दौड़ लगा दी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी दौड़ लगानी पड़ी। इस बीच बालसन चौराहे पर ही एसपी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों ने रोक लिया। बाद में उन्हें भी हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। एसपी कार्यकर्ताओं से संघर्ष में एसटीएफ के एक जवान की उंगली भी कट गई। जवान को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐहतियात के तौर पर शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

पूरे यूपी में धारा 144
बता दें कि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का प्रदर्शन जारी है। वहीं, केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। अंबडेकरनगर और बस्ती में पुलिस ने कई एसपी नेताओं को हिरासत में लिया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ‘कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में आरपीएफ, पीएसी, क्विक रिस्पांस टीमें तैनात हैं।’

By #AARECH