Breaking
22 Nov 2024, Fri

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खुद सीजेआई रंजन गोगोई ने खुलासा किया है कि उन्हें पीड़ित के परिवार की भेजी गई चिट्ठी नहीं मिली। इसकी जानकारी उन्हें अखबार से मिली कि पीड़िता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट को कोई चिट्ठी लिखी है। सीजेआई ने खुली अदालत में इस पर दुख जताया।

गुरुवार को होगी सुनवाई
उन्नाव रेप पीड़िता और उनके परिवार के साथ हुए सड़क हादसे पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इसके लिए पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी तलब की है। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के बाद यूपी सरकार और केंद्र सरकार को जरूरी निर्देश जारी कर सकता है। पाड़िता का परिवार लगातार जान से मारने की धमकी मिलने की बात कर रहा है।

सीबीआई ने शुरू की कार्रवाई
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे पर अब सीबीआई ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। लोकल पुलिस से केस अपने हाथों में लेने के बाद सीबीआई ने सबसे पहले आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा कई लोगों पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा लोगों पर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सीबीआई इस मामले की जांच में जुट गई है। हर एंगल से केस की जांच की जा रही है।

संसद में फिर उठा मुद्दा
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे पर फिर संसद में हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘हमने गृहमंत्री से इस मामले पर जवाब मांगा था। लेकिन उन्होंने नहीं दिया। अभी भी पीड़ितों को डराने और धमकाने की कोशिश हो रही है। पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय मांगा है। जब सीबीआई की जांच चल रही है तो कैसे पीड़ितों को धमकाया जा रहा है?’

By #AARECH