Breaking
22 Dec 2024, Sun

उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला करने वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है. आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह मुजफ्फरनगर और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा इस सूची में कुमार नरेंद्र सिंह का भी नाम है. वह मथुरा से पार्टी के प्रत्याशी होंगे.

महागठबंधन में आरएलडी के हिस्से में पैतृक सीट बागपत के अलावा मुज़फ्फरनगर और मथुरा भी आई हैं. पहले सपा-बसपा ने 38-38 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया था. बाद में सपा ने दरियादिली दिखाते हुए 37 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया, और अपने कोटे से एक सीट आरएलडी को दे दी.

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा-बसपा-आरएलडी के महागठबंधन के हिस्से आईं सीटों की घोषणा कर दी गई हैं. शुरुआत में 5 सीटें मांग रही अजित सिंह की पार्टी रालोद तीन सीटों पर मान गई.

By #AARECH