Breaking
23 Dec 2024, Mon

नयी दिल्ली ।

पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में चोकसी ने कहा है कि उसपर लगाए गये सभी आरोप झूठे हैं और बिना किसी कारण के उसका भारतीय पासपोर्ट निलंबित किया गया है। देश से फरार आरोपी मेहुल चोकसी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा ‘मुझ पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं। उन्होंने गलत तरीके से मेरी संपत्तियों को जब्त किया है।’

मेहुल चोकसी ने अपने पासपोर्ट को निलंबित किये जाने पर कहा कि पासपोर्ट अथॉरिटी ने यह काम गलत तरीके से किया है। इसके लिए उसे 16 फरवरी को ईमेल मिला था। इसमें उसे बताया गया कि उसका पासपोर्ट इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि उससे भारत की सुरक्षा को खतरा है। चोकसी ने कहा कि इससे वह कहीं आने जाने लायक नहीं रहा।

पीएनबी घोटाले का आरोपी चोकसी ने कहा कि इसके बाद 28 फरवरी को उसने पासपोर्ट ऑफिस को ई मेल किया और कहा कि उसके पासपोर्ट का निलंबन वापस ले लिया जाए। चोकसी ने कहा कि उसे अभी तक पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। साथ ही पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से उसे कोई व्याख्या भी नहीं दी गई कि उसका पासपोर्ट क्यों निलंबित किया गया और कैसे वह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है। मालूम हो कि चोकसी 13,000 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी के साथ अहम आरोपी है।