Breaking
22 Nov 2024, Fri

शाहजहांपुर, यूपी
शाहजहांपुर की एलएलएम छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद (CHINMAYANAND) को इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज़मानत दिए जाने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद चिन्मयानंद के समर्थकों ने उनका इस तरह स्वागत किया जैसे वो कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करके आए हैं।

चिन्मयानंद (CHINMAYANAND) 5 फरवरी को जैसे ही जेल से बाहर आए उनके समर्थक फूल माला लिए उनके स्वागत के लिए खड़े मिले। चिन्मयानंद के समर्थकों ने उनका इस्तेकबाल उन्हें फूल-मालाएं पहना कर किया। चिन्मयानंद को जेल से बाहर देख उनके समर्थक इस कदर उत्साहित हो गए कि ज़ोर-ज़ोर से ‘स्वामी महाराज की जय’ के नारे लगाने लगे।

इसे भी पढ़ें: BJP नेता पर बलात्कार का आरोप, दफ्तर में बुलाकर नशीली कॉफी पिला किया रेप

चिन्मयानंद (CHINMAYANAND) के जयकारे इस तरह लगाए जा रहे थे मानो वो रेप केस में नहीं बल्कि देशहित में जेल गए थे। दिलचस्प बात तो ये भी है कि चिन्मयानंद रेप केस में पूरी तरह से दोषमुक्त भी नहीं हुए हैं, उन्हें ज़मानत पर रिहा किया गया है। यानी वह रेप के अभी भी आरोपी हैं। ऐसे में किसी रेप के आरोपी का इस तरह जयकारों के साथ स्वागत करना महिलाओं को व्यथित कर सकता है।

बता दें कि चिन्मयानंद (CHINMAYANAND) पर शाहजहांपुर की एक एलएलएम छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। छात्रा का आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने पिछले साल लॉ कॉलेज में उसके एडमिशन के लिए मदद करने के बाद उसका यौन शोषण किया था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित तौर हॉस्टल में नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

छात्रा के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) को इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद 20 सितंबर को चिन्मयानंद (CHINMAYANAND) को गिरफ्तार कर लिया गया था।  इसके बाद चिन्मयानंद ने भी एक जवाबी शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा और तीन लड़के उनसे पांच करोड़ रुपए वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। चिन्मयानंद के इन आरोपों पर छात्रा को भी गिरफ़्तार कर लिया गया था। बाद में उसे ज़मानत दे दी गई थी।

FOR MORE PLEASE VISIT AND LIKE OUR FACEBOOK PAGE PNS KHABAR

By #AARECH