Breaking
18 Oct 2024, Fri

शाहजहांपुर, यूपी

एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप में जेल भेजे गए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को सोमवार को इलाज के लिए लखनऊ लाया जा रहा है। अपने ही कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजे गए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को आज सुबह 7:00 बजे एंजियोग्राफी के लिए जिला कारागार से पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया है।

रविवार देर रात चिन्मयानंद ने बेचैनी होने की बात कही थी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज से डाॅ। एमएल अग्रवाल व डाॅ। केसी वर्मा टीम के साथ जेल पहुंचे थे। वहां दोनों डाॅक्टरों ने उनका चेकअप करते हुए एंजियोग्राफी की जरूरत बतायी थी। पीजीआइ में उन्हें कार्डियक आइसीयू में भर्ती कराया गया है। दरअसल, चिन्मयानंद को हार्ट और डाइबिटीज़ की दिक्कत है।

सोमवार सुबह एक बार फिर सीने में दर्द की शिकायत करने पर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की टीम जेल पहुंची। जहां चिन्मयानंद को लखनऊ ले जाने की सलाह दी। सुबह करीब सात बजे उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया गया। चिन्यामनंद के साथ में मेडिकल कॉलेज के डाॅ। केसी वर्मा, भाजपा नेता पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद व सुरक्षाकर्मी भी गए हैं।

इधर, सोमवार सुबह एसएस लॉ कॉलेज के तमाम छात्र वकीलों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा पर साजिशन वीडियो क्लिप बनाने व रंगदारी मांगने के आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। छात्रों ने इस बाबत नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह को ज्ञापन दिया है।

By #AARECH