दोकलम गतिरोध के तकरीबन दो साल बाद चीनी सेना की ओर से एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की खबर है। कुछ भारतीय अधिकारियों का कहना है कि 6 जुलाई को चीनी सैनिक जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में गाड़ियों से डेमचोक सेक्टर में करीब डेढ़ किलोमीटर तक घुस आए। कोयुल गांव में घुसे चीनी सैनिकों ने दलाईलामा के 84वें जन्मदिन पर तिब्बती शरणार्थियों द्वारा झंडा फहराने का विरोध किया। भारतीय सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए। भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा शरणार्थियों की गतिविधियों पर ध्यान देने का आश्वासन मिलने के बाद वह वहां से कुछ घंटों बाद वापस लौट गए।
वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि चीनी सेना ने सीमा रेखा पार नहीं की। वे सेना की वर्दी में भी नहीं थे। उन्होंने सिर्फ बैनर दिखाए, जिसमें लिखा था, ‘तिब्बत को विभाजित करने के लिए सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित करें। सूत्रों का कहना है कि दो गाड़ियों से आए 11 चीनी लोग सीमा पर 30 से 40 मिनट रुके और वहीं से वापस चले गए।